प्रयागराज : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि भ्रमित न हो, यह एसआइआर अभियान सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए है। पंचायत चुनाव की सूची अलग से तैयार होगी। इसलिए यह कत्तई न भ्रम पालें कि शहर की सूची में नाम हो जाएगा तो गांव की सूची से कट जाएगा। अभी शहर में रह रहे हैं और वहीं की सूची में नाम है तो रहने दीजिए। पंचायत चुनाव के लिए गांव की सूची अलग होगी।


0 टिप्पणियाँ