प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को विज्ञान एवं संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रथम पाली के लिए 102953 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 48.13 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, द्वितीय पाली के लिए 40402 पंजीकृत रहे। इसमें 65.03 फीसदी उपस्थिति रही।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कानपुर नगर और प्रयागराज में नकल और फर्जीवाड़े के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में संबंधित अभ्यर्थिनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानपुर नगर के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज (केंद्र कोड 41/033) में प्रथम सत्र में विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी रितु श्रीवास्तव (अनुक्रमांक 0440757), निवासी अम्बाह, मुरैना (मध्य प्रदेश), को प्रतिबंधित मोबाइल फोन का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा गया।
उसे हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, प्रयागराज के ईश्वर शरण इंटर कॉलेज (केंद्र कोड 03/238) में द्वितीय सत्र में संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी रसना सिंह (अनुक्रमांक 0860956) की ओर से प्रस्तुत आईडी कार्ड संदिग्ध पाया गया। जांच के बाद उसके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विश्लेषणात्मक सवालों ने अभ्यर्थियों की बढ़ाई चुनौती
सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अभ्यर्थियों के अनुसार, इस बार का प्रश्नपत्र पूरी तरह विश्लेषणात्मक और कांसेप्ट आधारित रहा। भौतिक विज्ञान का स्तर मध्यम बताया गया, जबकि रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र को मध्यम से कठिन श्रेणी का रहा। सामान्य अध्ययन में समसामयिक, संविधान और तार्किक प्रश्नों की प्रधानता रही। भौतिक विज्ञान में तरंग दैर्ध्य, लेंज का नियम जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। कथन-कारण आधारित प्रश्नों की संख्या भी अधिक रही। एक रोचक प्रश्न में पूछा गया कि ‘जब नील्स बोर ने वर्नर हाइजेनबर्ग से हाथ मिलाया तो कौन-सा बल कार्य कर रहा था?’ इस सवाल ने कई अभ्यर्थियों को चौंका दिया। सामान्य अध्ययन में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान, भारत का पहला कृषि विज्ञान केंद्र, स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े युग्म सुमेलन, धन विधेयक, विश्व के व्यस्ततम समुद्री मार्ग, घटनाओं के क्रम निर्धारण जैसे प्रश्न पूछे गए। इसके अतिरिक्त 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, परिसीमन आयोग, बौद्ध ग्रंथों में वर्णित षोडश महाजनपद, बेरोजगारी से जुड़ा पहला तथ्य, मतदान की न्यूनतम आयु से संबंधित संविधान संशोधन जैसे प्रश्न भी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के 2025-26 के बजट के आकार पर भी सवाल पूछा गया, जिससे समसामयिक विषयों की अहमियत स्पष्ट हुई। रसायन विज्ञान में बहुलकों के आणविक भार, रेडियोधर्मी समस्थानिक तथा सिलिकॉन की संरचनात्मक इकाई पर आधारित प्रश्न पूछे गए। कई सवाल अवधारणात्मक होने के साथ गणनात्मक भी थे, जिस कारण यह खंड अपेक्षाकृत अधिक कठिन साबित हुआ। दूसरी पाली में आयोजित संस्कृत विषय की परीक्षा को भी अभ्यर्थियों ने मध्यम से कठिन स्तर का बताया।


0 टिप्पणियाँ