लखनऊ, । फरवरी का बिजली बिल 10 प्रतिशत बढ़कर आएगा। पावर कॉरपोरेशन ने ईंधन अधिभार शुल्क में अब तक की सबसे बड़ी वसूली का आदेश जारी कर दिया है। इस इजाफे को दोषयुक्त बताते हुए विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग से हस्तक्षेप करने के लिए लोक महत्व का प्रस्ताव दाखिल किया है और हर महीने की गणना के जांच की मांग की है। नियामक आयोग ने ईंधन और ऊर्जा खरीद में लगे अतिरिक्त शुल्क की भरपाई बिल में किए जाने की व्यवस्था बीते साल जनवरी में दी थी। तय किया गया था कि हर महीने की ईंधन खपत की रकम चौथे महीने के बिल में वसूली जाएगी।


0 टिप्पणियाँ