दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गईं, जबकि सोना 1.83 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। यह बढ़ोतरी वैश्विक बाजारों में उछाल और निवेशकों की मजबूत मांग के कारण हुई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी जारी रही। यह 19,500 रुपये या 5.06 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी बुधवार को 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 12,000 या 7.02 प्रतिशत बढ़कर 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कहीं अधिक है। सर्राफा कीमतों में तेज उछाल काफी हद तक वैश्विक रुख के अनुरूप था, जिसमें भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की।
बढ़ती औद्योगिक मांग ने चांदी की कीमत बढ़ाई
चांदी में लगातार तेजी के पीछे मजबूत कारण हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खदानों से आपूर्ति सीमित है, नए निवेश कम हैं और औद्योगिक मांग लगातार बढ़ रही है। सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और बिजली से जुड़े क्षेत्रों में चांदी की जरूरत लगातार बढ़ रही है। हालांकि, हाल के दिनों में कीमतों में जो तेजी आई, वह इन बुनियादी कारणों की रफ्तार से कहीं ज्यादा तेज थी। इसी वजह से वायदा बाजार में सट्टेबाजी बढ़ गई और कीमतें जरूरत से ज्यादा ऊपर चली गईं हैं, जिससे तेज करेक्शन का खतरा बढ़ रहा है।


0 टिप्पणियाँ