👇Primary Ka Master Latest Updates👇

टीईटी परीक्षा 2026: 150 अंकों की होगी परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग नहीं

टीईटी परीक्षा 2026: 150 अंकों की होगी परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग नहीं

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2026 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। आयोग के अनुसार टीईटी परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी और मूल्यांकन में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।


आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे निर्धारित की गई है। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।

प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) की टीईटी

प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में कुल पाँच खंड होंगे—

  • बाल विकास एवं शिक्षण विधि
  • भाषा प्रथम (हिंदी)
  • भाषा द्वितीय (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)
  • गणित
  • पर्यावरण अध्ययन

प्रत्येक खंड से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी खंड अनिवार्य होंगे। इस स्तर पर कुल 150 प्रश्न होंगे।

उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) की टीईटी
- उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में भी चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • बाल विकास एवं शिक्षण विधि
  • भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)
  • गणित एवं विज्ञान (गणित/विज्ञान शिक्षक के लिए)
  • सामाजिक अध्ययन (सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)
यहां भी प्रत्येक खंड से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।

परीक्षा तिथि और वेबसाइट

आयोग ने प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि 2, 3 और 4 जुलाई निर्धारित की है। विस्तृत पाठ्यक्रम, परीक्षा संरचना और अन्य जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर उपलब्ध है।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सुपर टेट (सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा) की परीक्षा संरचना और विषयवस्तु भी जारी कर दी है। प्राथमिक स्तर की भर्ती परीक्षा भी ढाई घंटे की होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

आयोग के उप सचिव/जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर की भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर अभी आयोग से औपचारिक अनुमोदन शेष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,