पंचायत मतदाता सूची के सत्यापन से सियासी गर्मी
20 फरवरी तक प्रकाशन
एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पहले चरण में पुनरीक्षण कराया जा चुका है। दूसरे चरण में सभी बीएलओ को डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार नंबर लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। 20 फरवरी तक अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली जाएगी।
मोहनलालगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के सत्यापन कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने दो सौ से अधिक बीएलओ को संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराते हुए घर-घर जाकर सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है। 154 ग्राम पंचायतों में कुल 235 बीएलओ लगाए गए हैं। विधानसभा की मतदाता सूची का एसआईआर सत्यापन चलने के कारण पंचायत चुनाव के लिए अलग बीएलओ नामित किए गए हैं


0 टिप्पणियाँ