
लखनऊ, । यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अंग्रेजी व्याकरण हैंड बुक ग्रामर एंड कम्पोजिशन से मजबूत होगी। प्रयागराज स्थित आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान ने हैंडबुक ऑफ ग्रामर एंड कंपोज़िशन राइटिंग फ़ॉर सेकेण्डरी क्लासेज बनायी है।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षकों को व्याकरण शिक्षण में सहायता के लिये ये हैंडबुक विकसित की गई है। इसकी एक एक प्रति लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के 311 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ. दिनेश ने बताया कि जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी डीआईओएस को निर्देश दिये हैं कि स्कूलों को ये किताब मुहैया कराएं। शिक्षक इस किताब से बच्चों को पढ़ाएं। किताब वेबसाइट www.eltiup.org पर भी अपलोड की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ