प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे मतदाता जिनका स्वयं का नाम वर्ष 2003 में न होने तथा उनके किसी संबंधी (माता-पिता,दादा-दादी) का नाम वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली में नहीं होने की वजह से ये नौ मैपिंग की श्रेणी में आए हैं, ऐसे मतदाताओं को नोटिस किया जा रहा है। नो मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या 11,56,305 है। ये एएसडी श्रेणी में आते हैं। इन मतदाताओं के दावे और आपत्तियों का छह जनवरी से 27 फरवरी तक निस्तारण किया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ