प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की एक सेवानिवृत्त शिक्षिका दो करोड़ की बड़ी साइबर ठगी से बच गईं। साइबर ठगों ने मनी लॉड्रिंग का आरोप लगा गिरफ्तारी की धमकी देते हुए पूर्व शिक्षिका को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। स्थिति यह हुई कि डरी हुई महिला मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में एफडी और बचत खाते में जमा 1.20 करोड़ दूसरे खाते में ट्रांसफर कराने पहुंची गई। उन्होंने केनरा बैंक से भी 80 लाख रुपये आरटीजीएस करने का आवेदन कर दिया था। गनीमत रही पीएनबी के मैनेजर और कर्मचारियों ने संदेह होने साइबर क्राइम पुलिस के सहयोग से उन्हें साइबर ठगों के चंगुल से बचा लिया।
साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका घर पर अकेले ही रहती हैं। उनके पति का निधन हो चुका है और बच्चे बाहर रहते हैं। 26 दिसंबर को साइबर ठगों ने पूर्व शिक्षिका को उनके आधार नंबर पर फर्जी बैंक खाते से करोड़ रुपये लेनदेन होने की जानकारी दी। फिर मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का डर दिखाकर तत्काल गिरफ्तारी की धमकी देकर 28 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट रखा।
बुजुर्ग महिला मंगलवार को पीएनबी की सिविल लाइंस शाखा पहुंचीं और अपनी 1.20 करोड़ रुपये की एफडी को तोड़कर दूसरे खाते में ट्रांसफर करने को कहा। शाखा प्रबंधक विपिन कुमार को पूर्व शिक्षिका की घबराहट देख कुछ शंका हुई और उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दी। साइबर पुलिस ने पहुंचकर बैंक कर्मियों के सहयोग से महिला से पूछताछ की और उनके बेटे से भी फोन पर संपर्क किया। जिसके बाद बुजुर्ग को साइबर ठगी से बचाया गया।
रिटायर शिक्षिका को मनी लॉड्रिंग का डर दिखाकर दो करोड़ रुपये साइबर ठगी का प्रयास किया गया था। बैंककर्मियों व साइबर पुलिस की सतर्कता से ठगी से बचा लिया गया है। तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। -राजकुमार मीना, एसीपी साइबर क्राइम।
बार-बार मोबाइल पर कॉल आने से गहराया शक
पीएनबी की सिविल लाइंस शाखा पहुंचीं पूर्व शिक्षिका से बैंककर्मी नीतू सिंह व प्रिया ने जब इतनी बड़ी एफडी तोड़ने का कारण पूछा, तो उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने का बहाना बनाया। हालांकि बार-बार उनके मोबाइल पर कॉल आने और 1.20 करोड़ रुपये तत्काल ट्रांजक्शन करने की बात पर बैंककर्मियों का शक गहरा गया और उन्होंने शाखा प्रबंधक विपिन कुमार को जानकारी दी। शाखा प्रबंधक के पूछने पर भी पूर्व शिक्षिका कुछ भी बताने से इनकार करने लगीं। इसके बाद साइबर क्राइम थाना प्रभारी ओम नारायण गौतम टीम के साथ बैंक पहुंचे। पुलिस ने घर जाकर पड़ोसियों से जानकारी ली और उनके बेटे से मोबाइल पर संपर्क किया। साइबर ठगों ने जिस बैंक खाते में रुपये भेजने को कहा था, उसकी जांच की गई, तो पता चला कि शातिरों ने 25 अक्तूबर को ही नया खाता खोला है। शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि पूर्व शिक्षिका का खाता वर्तमान में फ्रीज कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की अनाधिकृत निकासी न हो सके।
पीएनबी के सीईओ ने कर्मियों को सराहा
पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्रा ने बैंककर्मियों से संवाद कर उनके इस प्रयास की सराहना की है। मंडल प्रमुख रमेंद्र नारायण ओम जी और अंचल प्रबंधक वाराणसी दीपक सिंह ने भी बैंककर्मियों की सराहना किया।


0 टिप्पणियाँ