नई दिल्ली, एजेंसी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के हर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को चुनाव निकाय द्वारा मंजूर किया गया बढ़ा हुआ मानदेय जारी करने का निर्देश दिया।
आयोग ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए ऊंची इमारतों, गेटेड कम्युनिटी और झुग्गियों में पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। बैठक में आयोग ने कहा, कार्यकर्ता या प्रतिनिधि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से किसी तरह की अभद्रता न करे।


0 टिप्पणियाँ