👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग पूरी, चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में

लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 के संशोधित परिणाम के आधार पर चल रही चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। संस्कृत विषय के सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।


काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन किया गया। संस्कृत विषय के सहायक अध्यापक पद के लिए कुल 198 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग हेतु आमंत्रित किया गया था।

दो दिनों तक चली इस प्रक्रिया में 15 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें आगे चलकर पुनः अवसर दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो के अनुसार चयन प्रक्रिया नियमानुसार आगे बढ़ाई जा रही है और काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद शेष औपचारिकताएं पूरी कर नियुक्ति से संबंधित कार्रवाई की जाएगी। इस खबर से लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,