प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कक्षा एक से आठ तक के शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विषयगत समझ, आधुनिक शिक्षण विधियों, शिक्षण सहायक सामग्रियों एवं गतिविधि-आधारित शिक्षण पर विशेष बल दिया गया। डायट प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा।


0 टिप्पणियाँ