अफसरों ने नहीं बांटे स्वेटर, ठिठुरते हुए स्कूल आएंगे बच्चे - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

अफसरों ने नहीं बांटे स्वेटर, ठिठुरते हुए स्कूल आएंगे बच्चे

अफसरों ने नहीं बांटे स्वेटर, ठिठुरते हुए स्कूल आएंगे बच्चे

प्रयागराज : सरकार भले ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लगने वाली ठंड का अहसास रखती हो, लेकिन जिले में तैनात अफसर हरगिज नहीं। यही वजह है कि, तय समयसीमा बीत जाने के बावजूद अभी तक स्वेटर नहीं बांटे जा सके हैं। जिले में 3820 प्राथमिक-उच्च-प्राथमिक विद्यालय हैं। शासन ने इनमें पढ़ने वाले करीब पांच लाख बच्चों को स्वेटर बांटने के आदेश जिले के अफसरों को दिए थे। यह काम 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाना था, क्योंकि सुबह के समय अब ठंड पड़ने लगी है। स्वेटर वितरण का शासनादेश 18 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था। इसमें स्पष्ट था कि, परिषदीय प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्रओं को नि:शुल्क उच्च गुणवत्ता के स्वेटर विद्यालय प्रबंधक समिति के माध्यम से 15 अक्टूबर तक खरीद लिए जाएं। 31 अक्टूबर तक हर हाल में वितरण कार्य पूर कर लिया जाए। इसके बावजूद अफसरों ने लापरवाही बरती। आंकड़े बताते हैं कि, अभी तक शहरी क्षेत्र में 50 फीसद और पूरे जिले में केवल 34 फीसद स्वेटर ही बांटे जा सके हैं।

 

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close