LT GRADE RESULT: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में क़ानूनी अडचन, आयोग अध्यक्ष ने दी जानकारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

LT GRADE RESULT: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में क़ानूनी अडचन, आयोग अध्यक्ष ने दी जानकारी

LT GRADE RESULT: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में क़ानूनी अडचन, आयोग अध्यक्ष ने दी जानकारीप्रयागराज : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में दस हजार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम आखिर अभ्यर्थियों के दबाव के बावजूद नहीं जारी हो सका। यूपीपीएससी ने विधिक अड़चन बता परिणाम जल्द जारी करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को भी यूपीपीएससी पहुंचने पर परिणाम की मांग पूरी नहीं हो सकी। अभ्यर्थी कोर्ट जाने का रास्ता चुनने पर सहमति बना रहे हैं।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा 29 जुलाई को हुई थी और एक ही प्रक्रिया से यानी केवल लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंक के आधार पर ही अंतिम परिणाम जारी होना है। इसके बावजूद छह माह से अधिक बीत जाने पर परिणाम नहीं निकल सका, जिससे अभ्यर्थियों में असंतोष बढ़ रहा है। परिणाम मांगने के लिए शुक्रवार को सातवीं बार पहुंचे उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने अपने गुस्से को कभी नरम तो कभी गरम अंदाज में पेश किया। थोड़ी देर बाद संयोजक विक्की खान, शेर सिंह व पल्लवी यादव समेत एक प्रतिनिधि मंडल से चेयरमैन प्रो. अनिरुद्ध सिंह यादव ने अपने कार्यालय में बात की। कहा कि सात फरवरी को परिणाम देने की तैयारी थी लेकिन, विधिक अड़चन आने से इसे रोक दिया गया। हालांकि विधिक अड़चन को उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए उजागर नहीं किया।

अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विक्की खान ने बताया कि यूपीपीएससी की बेरुखी बेरोजगारों के जीवन पर भारी पड़ रही है इसलिए अब हाईकोर्ट की शरण में जाने का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close