देशभर में अब ऑनलाइन मिलेंगे डीएलएड, बीएड-एमएड डिग्री प्रमाणपत्र - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

देशभर में अब ऑनलाइन मिलेंगे डीएलएड, बीएड-एमएड डिग्री प्रमाणपत्र

देशभर में अब ऑनलाइन मिलेंगे डीएलएड, बीएड-एमएड डिग्री प्रमाणपत्र

बीएड-एमएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स
कर चुके युवाओं को अब अपनी डिग्री का प्रमाणपत्र
ऑनलाइन मिल पाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक
शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) ने एक पोर्टल शुरू किया है।
अभी इन दोनों कोर्स सहित डीएलएड, एमपीएड और
डीपीएड जैसे कोर्स कर चुके विद्यार्थियों को अपनी
डिग्री प्रमाणित करवाने का नियम है। यह प्रक्रिया
मैन्युअल की जाती है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री
रमेश पोकरियाल ने शुक्रवार को एनसीटीई की नई
इमारत में इस पोर्टल को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि
इसका । फायदा शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी मिलेगा।
एनसीटीई चेयरमैन सतबीर बेदी ने बताया कि देश में
19 हजार बीएड कॉलेज हैं, जहां से लगभग 19.5
लाख युवा शिक्षक बनकर निकल रहे हैं। इस समय
कुल 90 लाख शिक्षक देश के 15.2 लाख स्कूलों में
25 करोड़ से अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close