68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल और शिक्षक बनने में पास जल्द होंगे बाहर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल और शिक्षक बनने में पास जल्द होंगे बाहर

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल और शिक्षक बनने में पास जल्द होंगे बाहर



परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होकर भी शिक्षक बनने में सफल रहने वालों को जल्द ही बाहर करने की कार्यवाही शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उन्हें अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है, क्योंकि उनमें से अधिकांश पुनमरूल्यांकन में भी उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं। अब बेसिक शिक्षा परिषद उन्हें नोटिस व अन्य कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 51 ऐसे अभ्यर्थी सफल घोषित हो गए थे, जो कॉपी पर अनुत्तीर्ण थे लेकिन, रिजल्ट में उन्हें उत्तीर्ण करार दे दिया गया था। यह गड़बड़ी कॉपी से अंक चढ़ाने में हुई थी। इसका खुलासा शासन की ओर से उच्च स्तरीय जांच समिति ने किया था। पांच अक्टूबर 2018 को जारी शासनादेश में ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपी का फिर से मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया था, ताकि अब परिणाम देने में गलती न हो। पुनमरूल्यांकन में दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए, बाकी सूची परीक्षा नियामक नियामक कार्यालय ने शासन को भेजी थी। यह सूची कई महीने तक शासन में पड़ी रही और अगले निर्देश का इंतजार हुआ।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को निर्देश दिया कि लिखित परीक्षा व पुनमरूल्यांकन में अनुत्तीर्ण रहने वालों का विस्तृत परिणाम जारी किया जाए, ताकि उन्हें बाहर किया जाए। इसका अनुपालन करते हुए परीक्षा नियामक कार्यालय ने सूची बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय व शासन को भेज दी है, जिसमें शिक्षक बनने वालों के अंकों का दर्शाया गया है। अब शासन में मंथन चल रहा है और जल्द ही बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिए जाने के संकेत हैं, इसके बाद ही नोटिस आदि जारी करके उन्हें निकालने की कार्यवाही होगी।


The process of excluding those who have succeeded in becoming teachers despite failing in the written examination of 68500 assistant teacher recruitment of council schools will start soon.

The examination regulatory authority's office has declared them unsuccessful, as most of them have not even passed the revaluation. Now the Basic Education Council will forward notice and other proceedings to them.

In the Basic Education Council Primary Schools written examination of 68500 teachers recruitment, 51 such candidates were declared successful, who failed the copy but, in the result, they were declared as passing. This mess was done in copying points. This was revealed by the high-level inquiry committee on behalf of the government. In the mandate issued on October 5, 2018, it was directed to re-evaluate the copy of such candidates, so that there is no mistake in giving the result now. Two candidates passed the revaluation, the rest of the list was sent to the regime by the Regulatory Office of Regulatory Examination. This list remained in governance for several months and awaited further instructions.

Additional Chief Secretary Basic Education Renuka Kumar directed the Office of the Examination Regulatory Authority to release the detailed results of those who failed the written examination and re-evaluation, so that they could be excluded. In compliance with this, the Examination Regulatory Office has sent the list to the Basic Education Council Headquarters and Government, which shows the marks of the teachers. Now churn is going on in the government and soon there are signs of giving instructions to the Basic Education Council, only after issuing notices etc., and action will be taken to remove them.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close