नवनियुक्त बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा जारी योजनाओं की लंबी लिस्ट, विभाग का होगा कायाकल्प:- लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की मीडिया सेन्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

नवनियुक्त बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा जारी योजनाओं की लंबी लिस्ट, विभाग का होगा कायाकल्प:- लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की मीडिया सेन्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

➡ लखनऊ बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बयान, बेसिक शिक्षा विभाग में मीडिया सेल बनेगा, उच्चाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की थी


CM ने विभाग की मांग को स्वीकार किया

दूसरे विभाग बेसिक शिक्षा को बढ़ाएंगे-सतीश

बेसिक शिक्षा को बढ़ाने में मदद करेंगे-सतीश

एमडीएम योजना की शिकायत मिल रही-सतीश

सभी मंडलों में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन-सतीश

एडी बेसिक के नेतृत्व में गठन किया- सतीश

टीम मिड डे मिल पर निगाह रखेगी- सतीश

इस टीम में कुल 4 सदस्य होंगे- सतीश

'स्कूल और अन्य स्थानों का निरीक्षण करेंगे'

'सभी बातों पर फ्लाइंग स्क्वायड गौर करेगी'

हर महीने 2 स्कूलों का निरीक्षण होगा-सतीश

MDM की हर महीने समीक्षा करेंगे- सतीश

थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट भी कराएंगे-सतीश

'ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कदम उठाएंगे'

'महिला शिक्षकों का ट्रांसफर पीरियड 1 साल'

'अन्य लोगों को ट्रांसफर पीरियड 3 साल'

सैनिकों की पत्नियों को प्राथमिकता देंगे-सतीश

अक्टूबर से मार्च के बीच ट्रांसफर होंगे- सतीश

सिर्फ अपने ग्राम पंचायत में तैनाती नहीं होगी

बाकी कहीं तैनात किया जा सकता है- सतीश

डायरेक्टर जनरल निदेशालय बनाएंगे- सतीश

स्कूल एजुकेशन को लेकर काम करेंगे- सतीश

'परिषद कार्यालय लखनऊ में बनाया जाएगा'

'बेसिक शिक्षा परिषद ऑफिस लखनऊ में होगा'

मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जाएगी-सतीश

पीजी होने के बाद यहां लोग चपरासी हैं-सतीश

'अगर अब वो TET पास करेंगे तो शिक्षक बनेंगे'



शहर के विद्यालयों को दुरुस्त करेंगे- सतीश

नगर विकास विभाग हमारी मदद करेगा-सतीश

फर्जी शिक्षकों को स्कूल से निकालेंगे- सतीश

एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी-सतीश

समय से कॉपी,किताब,स्वेटर मिलेगा- सतीश

पुस्तकों के लिए अलग से निगम बनेगा-सतीश

विभाग के तमाम खाली पद भरे जाएंगे- सतीश

विभाग के अच्छे अफसर BSA बनेंगे- सतीश

अच्छे अफसरों से आवेदन लेंगे- सतीश

जो अच्छा करेंगे उन्हें जिम्मेदारी- सतीश

स्कूल में पीटी और योगा कराएंगे - सतीश

स्कूल शुरू होने से पहले 15 मिनट योगा-सतीश

छुट्टी से पहले बच्चे पीटी करेंगे - सतीश

हम प्रेरणा एप लॉन्च करने जा रहे हैं-सतीश

हर स्कूल को टैबलेट दिया जाएगा- सतीश

टीचर बच्चों के साथ सेल्फी देंगे- सतीश

मैटरनिटी लीव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-सतीश

चाइल्ड केयर लीव में लापरवाही नहीं- सतीश

छुट्टियों का सिस्टम ऑनलाइन करेंगे-सतीश

सभी अधिकारी ऑनलाइन छुट्टी लेंगे- सतीश

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close