बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में सितम्बर 2019 में TPL-8 का होगा आयोजन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में सितम्बर 2019 में TPL-8 का होगा आयोजन

बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में सितम्बर 2019 में TPL-8 का होगा आयोजन

TEACHER's PREMIER LEAGUE-8
 TPL-8
Basic Shiksha News in hindi - बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में सितम्बर 2019 में TPL-8 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

🏏8 टीम और उनके मेंटर/कप्तान BTCU द्वारा पूर्व से चयनित है।
(BTCU-6 एवम मेंटर द्वारा 18 अगस्त 2019 तक मेन्टर/कप्तान बदले जा सकते है।)

■ सीतापुर वारियर्स
मेन्टर-रत्नेश मिश्रा (केवल BTCU-6 के रूप में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त कर चुके है)(9839397171)
कप्तान-हर्षवर्धन (8299374364)

■ सुपर थंडर्स
मेन्टर-ख़लीक अहमद(सामान्य खिलाड़ी के तौर पर खेलने की इच्छा व्यक्त कर चुके है) (9336940404)
कप्तान-मोहम्मद फाईक (9598999889)

■ रॉयल लायंस
मेन्टर-राजकुमार सिंह (9839744744)
कप्तान-अभय तिवारी (9935885980)

■ रॉयल पैंथर्स
मेन्टर-अनिल अवस्थी (8858804758)
कप्तान-अमित यादव (9450251020)

■ रॉयल चैलेंजर्स
मेन्टर-मोहम्मद वाइज़ (8896420420)
कप्तान-मोहम्मद वाइज़ (8090350420)

■ मास्टर ब्लास्टर्स
मेन्टर-रईस अहमद (9415433359)
कप्तान-मदनेश मिश्रा (9454186106)

■ सुपर स्ट्राइकर्स
मेन्टर-विजय शंकर सिंह(9415566656)
कप्तान-धर्मेंद्र सिंह (केवल खिलाड़ी के रूप में खेलने की इच्छा व्यक्त कर चुके है)(8115743919)

■ राइजिंग स्टार्स
मेन्टर-नित्यानन्द (8853271303)
कप्तान-सरोवर सिंह (8449600696)

🏏उपरोक्त में से कुछ इच्छुक मेन्टर पूर्णकालिक कप्तान की भूमिका में भी हो सकेंगे।

🏏आयोजन समिति के BTCU-6 सदस्यो में से श्री आशीष पांडेय जी ने पूर्णकालिक आयोजन समिति में रहने का निर्णय लिया है।(आवश्यकता पड़ने पर किसी टीम के मेन्टर की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है)


🏏 TPL-8 आयोजित कराने की जिम्मेदारी आंशिक रूप से युवा हाथों में सौंपी गई है।

◆ कार्यकारी समिति में 9 सदस्य निर्धारित है-

1.श्री धर्मेंद्र सिंह
(Mob.8115743919)
2.श्री संतोष कनौजिया
(Mob.9455750250)
3.श्री रोहितांश
(Mob.9889407478)
4.श्री राजेश मलिक
(Mob.9927730064)
5.श्री राघवेंद्र
(Mob.8299718391)
6.श्री अंशुल शुक्ला
(Mob.8299117417)
7.श्री दीपक वर्मा
(Mob.7408995533)
8.श्री हर्षवर्धन
(Mob.7080693441)
9.एहितिशाम आलम
(Mob.9936119393)
🏏टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु Registration फार्म किसी भी BTCU-6 या मेंटर या कप्तान या कार्यकारी समिति सदस्य से प्राप्त कर 400/- शुल्क के साथ किसी भी BTCU-6 के पास 15.08.2019 दिन गुरुवार शाम 5 बजे तक अवश्य जमा करना होगा।

🏏TPL-8 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 या TPL-2 या TPL-3 या TPL-4 या TPL-5 या TPL-6 या TPL-7 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में अद्यापक/अनुदेशक/शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है।

🏏15.08.2019 तक प्राप्त फॉर्म के सभी खिलाडी 18.08.2019 दिन रविवार को RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर शाम 4 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी नवीन खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।

🏏20 अगस्त 2019 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची जारी कर सभी मेंटर और कप्तान मिलकर अपनी अपनी C+5 घोषित कर देंगे।

🏏25 अगस्त 2019 दिन रविवार को शाम 3 बजे से RMP मैदान सीतापुर में सभी मेन्टर एवम BTCU-6 सदस्य श्री आशीष पाण्डेय के दिशानिर्देशन में चयन प्रक्रिया के नियमानुसार घोषित कप्तान अपनी टीम हेतु खिलाड़ियो का चयन करेगे।

🏏26 अगस्त 2019 दिन सोमवार को टीम के समस्त खिलाड़ियो की घोषणा BTCU द्वारा की जायेगी।

🏏प्रत्येक टीम अन्य GROUP की 4 टीम से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।

🏏GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच,क्वालीफायर 1,एलिमिनेटर,क्वालीफ़ायर 2 ,और GRAND FINAL की तिथियां 27 अगस्त 2019 को घोषित की जायेगी।

🏏 05 सितम्बर 2019 दिन गुरुवार को BTCU XI एवं UPPSS XI के मध्य उद्घाटन मैच होगा।

🏏 06 सितम्बर 2019 दिन शुक्रवार शाम 3 बजे TPL-8 का प्रथम लीग मैच खेला जाएगा।

🏏 30 सितम्बर 2019 के पूर्व TPL-8 का समापन हो जाएगा।

🏏 TPL-8 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान में खेले जाएंगे।

(वर्षा ऋतु के अनुसार कुछ मैच की तिथियां/स्थान परिवर्तित भी हो सकते है।)

सौजन्य- 
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन  (BTCU)

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close