12460 शिक्षक भर्ती(जीरो जनपद): कोर्ट अपडेट - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

12460 शिक्षक भर्ती(जीरो जनपद): कोर्ट अपडेट


12460 शिक्षक भर्ती(जीरो जनपद): कोर्ट अपडेट
12460 शिक्षक भर्ती(जीरो जनपद)

आज 5 मार्च को अपना केस एडिशन कॉज़ लिस्ट में 3 नंबर पर लगा था जो केस एडिशनल मे लगा होता है वो केस मेंसन नहीं कराना पड़ता है लेकिन आज 7 फ्रेश केस था जिसमे कुछ केस मे जादा समय लग गया और एडिशनल में 1 नंबर पर जो केस लगा था उसमे भी बहुत समय लग गया मुख्य न्यायाधीश सर एडिशनल 1 सुनने के बाद 12:30 बजे उठ गए उठते ही हमारे सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी सर उठे रिक्वेस्ट करने के लिए लेकिन किसी की बात नहीं सुनते हुए चले गए बाद में पता चला कि मुख्य न्यायाधीश सर का स्वस्थ सही नहीं है और लंच के बाद भी नहीं बैठे अब मुख्य न्यायाधीश सर 23 मार्च को या 6 अप्रैल को लखनऊ बेंच मे बैठेंगे तब शून्य जनपद के विशेष अपील पर सुनवाई होगी
कल मै आप सभी को पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ अपडेट दिया था जिसमे कुछ जो कटऑफ से बाहर है वो लोग जिला वरिता के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर दिए हैं जिन्होने चैलेंज किया है वो गोंडा मे कटऑफ से बाहर है इनका बस ये है भर्ती फसी रहे और इनका सपोर्ट 51 चयनित 15000 16448 के 45000 सैलरी पा रहे लोग कर रहे हैं इन सभी का उद्देश है कि किसी तरह शून्य के लोग परेसान रहे और हिम्मत हार कर केस छोड़ ही देंगे लेकिन हमारे सभी शून्य के साथियों का बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होने मुझपर इतना भरोसा किया और हमेसा सहयोग किया अपेक्षा है कि हमेसा कि तरह अभी भी जरूरत पड़ने पर सहयोग करेंगे
जो जिला वरिता का केस सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है और जिन्होने किया वो पहले से unselected है तो यदि वहा से गलत होगा तो उनका कुछ नहीं जाएगा यदि जाएगा तो शून्य जनपद का जाएगा क्यू की शून्य जनपद के लोगो का नियुक्ति पत्र रुका हुआ है इसलिए आप सभी जागरूक हो जाए और जिला वरिता के ऑर्डर को शून्य के तरफ से भी चैलेंज करना बहुत जरूरी है और इसके लिए आप सभी को सहयोग करना पड़ेगा ये लड़ाई आप सभी के सहयोग से ही लड़ी जा रही है और नियुक्ति तक लड़ी जाएगी बस आप सभी का साथ और सहयोग बना रहे सुप्रीम कोर्ट में शून्य का पक्ष रखने के लिए विचार विमर्श किया गया है और आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है आप सभी को अकाउंट नंबर बहुत जल्द औगत करा दिया जाएगा

आज कोर्ट रूम में उपस्थित हमारे हमेसा से साथ खड़े रहने वाले सहयोगी सोंवीर श्रेया कबीर विशाल आशीष दिलीप ऋषि हिमांशु और आप सभी साथी मै आप सभी का आभार व्यक्त करता हू आप सभी पिछले 3 साल से कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं


धन्यवाद 🙏

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close