ऑपरेशन कायाकल्प' द्वारा विद्यालयों की बदलती तस्वीर और जानिए बेसिक शिक्षा की वर्तमान तस्वीर पर क्या बोले सीएम योगी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

ऑपरेशन कायाकल्प' द्वारा विद्यालयों की बदलती तस्वीर और जानिए बेसिक शिक्षा की वर्तमान तस्वीर पर क्या बोले सीएम योगी

'ऑपरेशन कायाकल्प' द्वारा विद्यालयों की बदलती तस्वीर।

बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं समग्र विकास तथा 'ऑपरेशन कायाकल्प' से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु LED वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी https://t.co/WUZgQkSLLW





अगले चरणों में 'ऑपरेशन कायाकल्प' के अंतर्गत हमने इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज, पुस्तकालय, फर्नीचर देने की व्यवस्था की गई। ऑपरेशन कायाकल्प में पिछले 03 वर्षों में हम 92,000 विद्यालयों को वो बुनियादी विकास दे चुके हैं, जो बहुत पहले हो जाना चाहिए था: CM श्री @myogiadityanath जी https://t.co/3ZHBWWWJ2R




हमने बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े 1 लाख 58 हजार विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं हेतु 'ऑपरेशन कायाकल्प' का आरंभ किया।

प्रथम चरण में इन विद्यालयों में अच्छी फर्श बनाने की व्यवस्था,बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट निर्माण,पेयजल व लाइट की व्यवस्था की गई: CM श्री @myogiadityanath जी https://t.co/i5nkTDY42K


प्रदेश की सत्ता अपने हाथों में लेने के समय चारों ओर अराजकता और अव्यवस्था का वातावरण था। इसमें सबसे खराब स्थिति बेसिक शिक्षा की स्थिति थी। प्रॉक्सी टीचर्स की एक समस्या चल रही थी। इस पर रोक लगाने की कार्रवाई पहले चरण में ही प्रारंभ की गई: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी https://t.co/F49ridJ1ve


'ऑपरेशन कायाकल्प' द्वारा विद्यालयों की बदलती तस्वीर।

बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं समग्र विकास तथा 'ऑपरेशन कायाकल्प' से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु LED वैन को मा. मुख्यमंत्री पूज्य @myogiadityanath जी के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हए। https://t.co/2erpVeVzAy




Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close