Fatehpur:जिले में किचन गार्डन से लैस होंगे चार सौ स्कूल, गार्डन में होने वाला खर्च ग्राम पंचायत निधि से होगा - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Fatehpur:जिले में किचन गार्डन से लैस होंगे चार सौ स्कूल, गार्डन में होने वाला खर्च ग्राम पंचायत निधि से होगा

फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद ने जिले के 400 स्कूलों को चयनित किया है। यह भी साफ कर दिया है कि गार्डन में होने वाला खर्च ग्राम निधि से किया जाएगा।


स्कूलों को हरा भरा बनाकर उनमें एमडीएम के उपयोग में आने वाली सब्जी उगाई जाएगी। करीब आठ माह पूर्व लिए गए निर्णय को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए 8 माह पूर्व निर्णय लिया था। इसके बाद जिले के परिषदीय स्कूलों की सूची बनाई गई जहां पर जमीन की उपलब्धता है। ऐसे विद्यालयों की सूची बनाकर शासन को भेजी गई थी। जिस पर बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने निर्णय ले लिया है। बीएसए शिंवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 400 परिषदीय विद्यालय किचन गार्डन के लिए चयन हुआ है। इसमें ग्राम पंचायत की निधि खर्च होगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी और बीडीओ अधिकारी के बीच समन्वय स्थापित होगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान के आपसी समन्वय से कार्य कराया जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close