राजकीय एवं मा0 विद्यालयों के 09 शिक्षकों को राज्य अध्यापक और 08 को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

राजकीय एवं मा0 विद्यालयों के 09 शिक्षकों को राज्य अध्यापक और 08 को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 9 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार और वित्तविहीन विद्यालयों के 8 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने बृहस्पतिवार को सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी की। इसमें लखनऊ स्थित बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कृष्ण कुमार शुक्ला, किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा की प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल, मऊ स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी, वाराणसी स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा यादव और मुजफ्फरनगर स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. कंचन प्रभा को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव, कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर की सहायक अध्यापिका सरोज सिंह, डुमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के सहायक अध्यापक राम प्रसाद गंगवार और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगंज (फर्रुखाबाद) की सहायक अध्यापिका आदेश गंगवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
लखनऊ पब्लिक कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, कानपुर नगर स्थित ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह, कासगंज के श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सोमवती शर्मा, मिर्जापुर के स्वामी गोविंदा श्रम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य स्नेहलता द्विवेदी को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार राम कृष्ण इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य सोमदेव सारस्वत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रवक्ता सुशील कुमार तिवारी, किसान इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रवक्ता डॉ. कमलेश्वर सिंह और वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत की अध्यापिका अनिता जोशी को भी मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close