स्कूलों में मास्क और दो गज की दूरी जरूरी: 21 सितंबर से 9-12 वीं के बच्चों के लिए आंशिक तौर पर खुलेंगे स्कूल - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

स्कूलों में मास्क और दो गज की दूरी जरूरी: 21 सितंबर से 9-12 वीं के बच्चों के लिए आंशिक तौर पर खुलेंगे स्कूल

कोरोना काल में इस महीने की 21 तारीख से आंशिक तौर पर खुल रहे स्कूलों के लिए सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पूरा ख्याल रखना होगा। स्टाफ रूम से लेकर क्लास रूम तक छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच दो गज यानी छह फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। छात्र-छात्रओं और शिक्षकों के साथ ही स्कूल में आने वाले हर कर्मचारी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्हें बीच-बीच में हाथ भी धोते रहना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने मंगलवार को स्कूल खोलने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए। नौवीं से लेकर 12वीं के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला


जाएगा। स्कूल आने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखनी होगी। जहां-तहां थूकने पर पाबंदी होगी।

स्कूलों में साफ-सफाई पर देना होगा विशेष ध्यान ’ सोशल मीडिया

’21 सितंबर से 9-12 वीं के बच्चों के लिए आंशिक तौर पर खुलेंगे स्कूल

’स्कूल खोलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रलय ने जारी किए दिशानिर्देश

’राज्य हेल्पलाइन, स्थानीय अफसरों के नंबर चस्पा करने होंगे

’अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे बच्चे

’कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों शिक्षकों के स्कूल आने पर रोक

’बायोमीटिक तरीके से नहीं लगेगी हाजिरी, करने होंगे दूसरे उपाय

’ऑनलाइन शिक्षण के लिए 50 फीसद शिक्षक स्कूल आ सकते हैं


माता-पिता की लिखित अनुमति होगी जरूरी
छात्र-छात्रों को स्वेच्छा से स्कूल आने की आजादी होगी। किसी भी छात्र पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। बच्चे अपने माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर ही स्कूल आएंगे। मंत्रलय ने यह भी कहा है कि दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षण को जारी रखना होगा। इसके लिए 50 फीसद शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा सकता है। स्कूल में स्वीमिंग पूल को बंद ही रखा जाएगा। एयरकंडीशनर के तापमान को 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रखना होगा। आद्रता 40-70 फीसद के बीच रखनी होगी। क्रॉस वेंटिलेशन और स्वच्छ हवा के लिए व्यवस्था करनी होगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close