69000 SHIKSHAK BHARTI :- 31661 शिक्षक भर्ती सीटें घटने से अधिकांश का बदलेगा जिला आवंटन, शिक्षामित्रों को मिलेगा मनचाहा जिला कुछ को जाना पड़ सकता है दूर - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 SHIKSHAK BHARTI :- 31661 शिक्षक भर्ती सीटें घटने से अधिकांश का बदलेगा जिला आवंटन, शिक्षामित्रों को मिलेगा मनचाहा जिला कुछ को जाना पड़ सकता है दूर

31661 शिक्षक भर्ती:- सीटें घटने से अधिकांश का बदलेगा जिला आवंटन, शिक्षामित्रों को मिलेगा मनचाहा जिला कुछ को जाना पड़ सकता है दूर

परिषदीय स्कूलों के लिए 31661 शिक्षकों की नियुक्ति में अधिकांश अभ्यर्थियों का जिला आबंटन बदल जाएगा। भर्ती की सीटें घटने से ज्यादातर शिक्षामित्रों को तो मनचाहा जिला मिल जाएगा लेकिन, बाकी को दूसरे जिलों की राह
पकड़नी पड़ सकती है। कुछ जिलों में शिक्षामित्र अधिक और पद कम होने की दशा में उन्हें भी कार्यक्षेत्र बदलना होगा। इतना ही नहीं 67867 की सूची से आवंटन होने पर अधिक गुणांक वाले अभ्यर्थी छूट सकते हैं। नई सूची अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जिला आवंटन एक जून को किया था। इसमें 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुए। शीर्ष कोर्ट के आदेश से भर्ती के 37339 पदों पर चयन नहीं होना है। शासन ने 31661 पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। परिषद ने शासन के आदेश पर सभी जिलों में आवंटित पद घटा दिए हैं। यह भी निर्देश है कि पहले से तय सूची से ही 31 हजार पदों को भरा जाए। जिला आवंटित अभ्यर्थियों में से अधिक गुणांक वाले को भी उसी जिले का फिर से आवंटन करने में पेच फंसा है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यदि किसी जिले में 69000 भर्ती के समय 1000 पद आवंटित थे तो वे अब घटकर 450 रह गए हैं। पहले की सूची से यह पद भरने में अंतिम गुणांक 85 आया। दूसरे किसी जिले में यदि शुरुआत ही 83 गुणांक से हो रही है तो वहां पहले उन अभ्यर्थियों को मौका मिलना चाहिए जिनका गुणांक 83 से अधिक है। ऐसा करने में पहले किसी और जिले में आवंटन पा चुके अभ्यर्थी को दूसरे जिले में जाना होगा।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close