पाठ्यक्रम को सफल-सुगम बनाएं शिक्षक : राज्यपाल - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

पाठ्यक्रम को सफल-सुगम बनाएं शिक्षक : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि शिक्षकों की मदद करने और ई लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार लिये निरंतर कार्य करना होगा। कहा कि ई-पाठशाला विविधई-पुस्तक आदि ऐसी ही शिक्षण सामग्री की पहुंच दूरस्थ अंचलों के छात्रों तक बनानी होगी।


राज्यपाल ने यह बात रविवार को उद्भव सोशल वेलफेयर सोसाइटी, बरेली द्वारा आयोजित 'कोविड-19 महामारी एवं शिक्षक की भूमिका' विषयक वेबिनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही राज्यपाल ने कहा कि आज के युग में शिक्षक की भूमिका

अत्यन्त महत्वपूर्ण है। एक आदर्श शिक्षक के सभी व्यवहारों का असर उसके शिष्य पर पड़ता है।
इसलिए शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विषय की पाठ्यवस्तु को इतना सहज, सरल, सुगम, सुरुचिपूर्ण एवं आनन्ददायक बनाकर पढ़ाए, ताकि बच्चों को यह पता भी न चले कि उसने अपना पाठ कब याद कर लिया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close