69000 shikshak bharti News :- 31277 शिक्षक भर्ती परिषदीय विद्यालय में खाली रह गए शिक्षको के 3047 पद - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 shikshak bharti News :- 31277 शिक्षक भर्ती परिषदीय विद्यालय में खाली रह गए शिक्षको के 3047 पद

प्रयागराज: प्रदेश की स्कूल शिक्षा महानिदेशक 16 से 30 नवंबर के बीच परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाने के बाद विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले 28230 शिक्षकों के प्रशिक्षण की घोषणा की है। विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले शिक्षकों की संख्या जारी होने के बाद अब तय हो गया है कि प्रदेश में 31277 सहायक अध्यापक के पदों के सापेक्ष मात्र 28230 ही नियुक्ति पा चुके हैं। इस प्रकार सरकार की ओर से घोषित 31277 पदों में से 3047 पद खाली रह गए हैं।



प्रदेश सरकार की ओर से 69000 सहायक भर्ती में शिक्षामित्रों के 37723 पदों को छोड़कर 31277 पदों को भरने की घोषणा की गई थी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इन पदों के लिए जिला आवंटन की सूची जारी करने के बाद काउंसलिंग के जरिए 30285 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। युक्ति पत्र जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र के मिलान में अलग-अलग जानकारी मिलने पर नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद अंतिम रूप से 28230 अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के बाद नौकरी पा सके।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close