36590 पदों की काउंसलिंग में इन जिलों में पदों की भरमार, और इनमें काउन्सलिंग नहीं - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

36590 पदों की काउंसलिंग में इन जिलों में पदों की भरमार, और इनमें काउन्सलिंग नहीं

इन जिलों में पदों की भरमार
परिषद सचिव ने बताया कि जिला आवंटन सूची के अनुसार सीतापुर में 2014, कुशीनगर में 1935, आगरा में 130, लखीमपुर खीरी में 1716, महराजगंज में 1328, अलीगढ़ 643, अमेठी 523, बलिया 909, बलरामपुर 350, बरेली 490, बस्ती 920, बिजनौर 231, इटावा 234, गोरखपुर 647 का आवंटन हुआ।


यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं
जिलावार आवंटन में लखनऊ, मऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और बागपत के सारे पद पहले चरण में ही भर चुके हैं। यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं होगी।


इन जिलों में बहुत कम चयनित
उन्नाव 145, अयोध्या 123, अंबेडकर नगर 62, कानपुर देहात 41, प्रयागराज में महज तीन को आवंटित हुआ है।

सचिव ने बताया कि प्रयागराज में पहले चरण में ही 936 सीटों पर काउंसलिंग हुई थी, ऐसे में अब यहां मात्र तीन सीट पर काउंसलिंग होगी। इसके अतिरिक्त आगरा में 123, अलीगढ़ में 643, आंबेडकरनगर में 62, अमेठी में 523, बलिया में 909, बलरामपुर में 350, बरेली में 490, बस्ती में 920, बिजनौर में 231, इटावा में 234, गोरखपुर में 647, कुशीनगर में 1935, महाराजगंज में 1328, सीतापुर में 2014, उन्नाव में 145, अयोध्या में 123, कानपुर देहात में 41, महराजगंज में 1328, लखीमपुर खीरी में 1716 पदों के लिए काउंसलिंग होगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close