फेल हुए साढ़े चार लाख विद्यार्थी भी बिना परीक्षा के हो जाएंगे पास - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

फेल हुए साढ़े चार लाख विद्यार्थी भी बिना परीक्षा के हो जाएंगे पास

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त कर दी है। इस निर्णय के बाद 29 लाख 94 हजार 312 विद्यार्थियों को 11वीं में प्रमोट कर दिया जाएगा और इस निर्णय का लाभ उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा जो पिछले साल हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गए थे। इनकी संख्या तकरीबन साढ़े चार लाख है। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की कक्षोन्नति से संबंधित रिपोर्ट तलब की है।

हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार हाईस्कूल में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या कम है। पिछली बार हाईस्कूल में 3024480 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जबकि इस बार 2994312 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थियों के मुकाबले
2772656 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी और इनमें से 2309802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, तकरीबन चार लाख 62 हजार विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गए थे। फेल हुए विद्यार्थियों को इस साल दोबारा परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त होने और सभी विद्यार्थियों को 11वीं में प्रमोट किए जाने के निर्णय का लाभ इन चार लाख 62 हजार विद्यार्थियों को भी मिलेगा।


उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि 31 मार्च 2021 को सभी जिला बेसिक


शिक्षा अधिकारियों को कक्षा एक से आठ के परिषदीय विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश दिए गए थे संज्ञान में आया है कि कुछ जनपदों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं की कक्षोन्नति की कार्यवाही पूरी नहीं की गई है। ऐसे में सभी


परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को कक्षोन्नति दी जाए और परिषद को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close