CTET: देखें सीटेट के लिए कौन -कौन कर सकते हैं आवेदन, साथ ही चेक करें पेपर पैटर्न और सिलेबस भी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

CTET: देखें सीटेट के लिए कौन -कौन कर सकते हैं आवेदन, साथ ही चेक करें पेपर पैटर्न और सिलेबस भी

आगामी CTET 2021 परीक्षा हेतु इस बार तकरीबन 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना है. पिछले साल हुई सीटेट परीक्षा के लिए करीब 23 लाख आवेदन हुए थे. माना जा रहा है कि इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के नोटिफिकेशन का 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा में शाामिल होने का मन बना रहे युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार- नवंबर और जुलाई में आयोजित होती है. पिछले वर्ष सीटीईटी के लिए करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस रुझान को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी 20 लाख से अधिक आवेदन हो सकते हैं.

सीटीईटी के लिए आवश्यक योग्यता

पेपर- 1- सीटीईटी के पेपर- 1 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का डिप्लोमा भी जरूरी है.

पेपर 2- किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए

सीटीईटी पास करने के बाद कहां बन सकते हैं शिक्षक

सीटीईटी 2021 पास करने के बाद अभ्यर्थी नवोदय स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूलों आदि में शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पेपर 1 में पास होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पेपर 2 में पास होने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.


बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न

भाषा-1 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न

भाषा-2 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न

गणित- 30 प्रश्न

पर्यावरण अध्ययन- 30 प्रश्न

परीक्षा का समय- 150 मिनट

कुल अंक- 150

कुल प्रश्न- 150



बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र- 30 प्रश्न

भाषा- 1 अनिवार्य- 30 प्रश्न

भाषा-2 अनिवार्य- 30 प्रश्न

गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान- 60 अंक

कुल 150 प्रश्न

कुल अंक- 150

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close