Cjinc Review website Real Or Fake? - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Cjinc Review website Real Or Fake?

Dear Friends आज कल Online Earning website के नाम पर बहुत Fraud हो रहे है आये दिन कोई न कोई इन Fraud बाज़ी में फस्स ही जाता है। लेकिन मैं अपनी website के through से जितना हो सकता है लोगो को Aware करने की कोशिश करता हु। ताकि आप लोग Online Fraud से बच सके।

मैंने काफी सारी website का reveal किया है और आज भी मैं आपको एक website के बारे में बताने जा रहा हु। जो लोगो के साथ बहुत ही बड़ा scam कर रही है। और इस website का नाम है Cjinc. आज मैं आपको इस website के बारे में अपना Genuine Review दूंगा। ताकि आपको पता चल सके की ये website कितनी जयदा Fraud है। तो चलिए सुरु करते है।

Cjinc Review website क्या है?

ये website Freelancing को jobs देने का काम करती है। जैसे:
  • Market Research
  • Proof Reading Job
  • Online Typing Job
  • Translation
  • Online Teaching
  • Advertising

इस website पर आपको 6 तरह की jobs मिलती है मगर ये केवल नाम की jobs है मिलती एक भी नहीं है। ये website पिछले कई सालो से मार्किट में है। शुरुआत में बहुत से लोगो ने इस पर jobs के लिए अप्लाई किया। लेकिन किसी को भी जॉब नहीं मिली।

हालाँकि इसमें registration करने का कोई चार्ज नहीं है मगर जब हम registration करते है उसके बाद हमारे पास call आता है और हमसे जॉब के नाम पर पैसे मांगे जाते है। क्योकि हमारा data ये share कर देते है।


Cjinc Genuine Review website

अगर मैं अपनी research के आधार पर आपको बताऊ तो, मैंने इस website में बारे में काफी research की, और मुझे पता चला की ये website पूरी तरह से fraud है। और ये बात मैं दावे के साथ कह सकता हु।

इस website में कोई भी कांटेक्ट करने का ऑप्शन नहीं है। सोशल मीडिया बटन में कोई भी लिंक नहीं है और न ही इनकी कोई सोशल मीडिया हैंडल है। जहा से हम इनसे कांटेक्ट कर सके।

ये website Google Adsense की मदद से monetization है और इस पर एड्स चलते है। ये लोग उसी से पैसे कमा रहे है क्योकि अगर आप इनकी वेबसाइट में जॉब के लिए अप्लाई करने जाते हो, तो आपको इसमें बहुत ही जयदा एड्स देखने को मिलती है और आप 1 पेज से दूसरे पेज पर जाते रहते हो। जिससे आपके सामने ज्यादा से ज्यादा ads show होती है और इनको कमाई होती है।

इस website का पूरा मकसद खुद Google Adsense से पैसा कमाना है न की किसी और को कमाने देना।


Conclusion

अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की ये website पूरी तरह से Scam है और ये किसी को कोई jobs नहीं देने वाली, और न अभी तक किसी को कोई jobs दी है। इस तरह की मार्किट में बहुत सी website है जो ऐसी तरह से Scam कर रही है। तो ये अब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप उसे कैसे पहचानोगे।

बाकि मैं आपको ऐसी fraud website के बारे में हमेशा बताता रहूँगा जब तक मैं जिन्दा हु। तो आप हमारी website के notification और हमारे चैनल को subscribe जरूर कर लीजियेगा धन्यवाद।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close