Hiresine Review website Real Or Fake? - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Hiresine Review website Real Or Fake?

आज की इस blog post में हम फिरसे एक और website का review करने जा रहे है। जिसका नाम है Hiresine. ये website पिछले कई दिनों से चर्चाओं में है और आप में काफी सारे लोगो ने हमें पर्सनली मैसेज करके इस website का review करने को कहा। तो चलिए सुरु करते है।
Hiresine Review website


Hiresine वेबसाइट क्या है?

Hiresine एक ऐसी website है जो आपको online job देने का काम करती है। इसमें आपको 9 टाइप्स की job देखने को मिल जाती है जैस:
  • Data Typing Job
  • Proof Reading Job
  • Paid Survey Job
  • Graphic Designing Job
  • Powerpoint Presentation Job
  • Spreadsheet Entry Job
  • Voice Recognition Job
  • Online Advertisement
  • Language Translation Jobs

ये website पिछले कई महीने से इंटरनेट पर काफी प्रचलित हो रही है और कई लोगो ने इसके बारे में YouTube, Google, पर काफी कुछ बताया है। कुछ लोगो ने इस website को रियल बताया है तो कुछ ने इसको फ्रॉड।

शुरुआत में इस website ने इंटरनेट पर अपनी website को प्रचलित करने के लिए काफी एड्स चलाये ताकि लोगो तक इनकी website जल्दी से जल्दी पहुंचे। हालाँकि अभी तक किसी को इस website से 1 पैसे का भी काम नहीं मिला।


Hiresine Genuine Review website

मैंने काफी Reasearch और काफी search करने के बाद ये पता लगाया है की ये website पूरी तरह से fraud है। मैं आपको इस website के कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाला हु जिससे आपको पूरा यकीन हो जायेगा की ये website Fully scam website है।

इस website से आज तक किसी को जॉब नहीं मिली
  • इस website में खुद Google Adsense के Advertisement लगे हुए है जिससे ये खुद पैसा कमा रहे है और जो website दुसरो को जॉब देती है बो खुद पैसे कमाने के बारे में क्यों सोचेगी।
  • इस website में आपको कांटेक्ट करने के लिए एक नंबर दिया हुआ है जो की फेक नंबर है और कभी भी नहीं लगता।
  • इस website में जो एड्रेस पड़ा हुआ है फेक एड्रेस है।
  • इस website में कोई भी social media हैंडल नहीं दिया हुआ इनसे कांटेक्ट करने के लिए।
और सबसे महत्वपूर्ण बात, जब मैंने इस website में ऑनलाइन टाइपिंग जॉब में अप्लाई किया तो मैंने फर्जी डिटेल्स डाली थी। लेकिन फिर भी इन्होने मेरा रजिस्ट्रेशन कर लिया और न ही कोई वेरिफिकेशन ईमेल भेजा और न कोई नोटिफिकेशन दिया।

जिससे साफ़ साफ़ पता चलता है की ये website पूरी तरह से fake है। तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की इस website में बिलकुल भी काम न करे?


Conclusion

अंत में मैं आपसे कहना चाहता हु की, मार्किट में बहुत सी website आ चुकी है जो Scam कर रही है तो आपको ये खुद से देखना पड़ेगा की आखिर ये website real है ये फेक है। बाकी मेरे से जितना हो सकेगा मैं आपको Scam और Real website के बारे में बताता रहूँगा। इसलिए हमारी website के नोटिफिकेशन को on कर लीजिये। धन्यवाद।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close