DELED Exam के पेपर वायरल करते चार दबोचे, आउट पेपर बेचने वाला बंदी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

DELED Exam के पेपर वायरल करते चार दबोचे, आउट पेपर बेचने वाला बंदी

मैनपुरी। जनपद के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में चल रही डीएलएड की परीक्षा (DELED Exam) में पेपर वायरल करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने DELED का पेपर वायरल करने का अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र की सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमित सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज में DELED की जो परीक्षा चल रही है उसके पेपर वायरल किए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो पेपर वायरल कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वे भागने लगे।


बरेली। बारादरी पुलिस ने मॉडल टाउन में परीक्षा केंद्र के बाहर DELED का आउट पेपर बेचने वाले साल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बदायूं और प्रयागराज के रहने वाले उसके साथियों को पुलिस टीमें तलाश कर रहीं हैं। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि मंगलवार को मॉडल टाउन स्थित रिखी सिंह इंटर कॉलेज डीएलएड का परीक्षा  (DELED Exam) केंद्र था।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close