सरकारी कर्मचारियों के डीए एवं डीआर में 03 फीसदी की बढोत्तरी तय, अब 34 फीसदी हो जाएगा नया डीए, जानें कौन-कौन होंगे लाभांवित (03 percent increase in DA and DR of government employees fixed, now 34 percent will be new DA, know who will be benefited) - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

सरकारी कर्मचारियों के डीए एवं डीआर में 03 फीसदी की बढोत्तरी तय, अब 34 फीसदी हो जाएगा नया डीए, जानें कौन-कौन होंगे लाभांवित (03 percent increase in DA and DR of government employees fixed, now 34 percent will be new DA, know who will be benefited)

खुशखबरी: महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि तय, 34 फीसदी हो जाएगा डीए, जानें किन्हें मिलेगा लाभ (Good news: Three percent increase in dearness allowance is fixed, DA will be 34 percent, know who will get the benefit)

महंगाई भत्ते (डीए एवं डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय हो गई है। इस तरह से जनवरी महीने से 34 फीसदी डीए हो जायेगा। लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।वेतन एवं पेंशन निर्धारण मामले के जानकार एजी ब्रदरुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में सूचकांक 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347, जून में 350, जुलाई में 354, अगस्त में भी 354, सितंबर में 355, अक्तूबर में 360, नवंबर में 362 तथा दिसंबर में 361 था।

अभी 31 फीसदी डीए मिल रहा है (Now getting 31 percent DA)

इस तरह से 12 महीनों के सूचकांक का योग 4216 तथा औसत 351.33 है। निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 प्रतिशत होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है।

ऐसे में जनवरी से 34 फीसदी डीए देय होगा। अभी 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इस तरह से जनवरी के वेतन से डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close