यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पहली बार केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन की गई तैनाती - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पहली बार केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन की गई तैनाती

लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पहली बार साफ्टवेयर के माध्यम से केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता व शुचिता बनी रहे। कुल 1,37,084 परीक्षा कक्षों में 2,74,168 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें 50 प्रतिशत वाह्य कक्ष निरीक्षक हैं। ये प्रयोग सफल होना बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसके पहले परीक्षार्थियों की हाजिरी का मोबाइल एप फेल हो चुका है और इस बार घोषित होने से पहले ही परीक्षा कार्यक्रम भी लीक हुआ है।

अन्य खास बातें
  • ’संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की सख्त निगरानी, एलआइयू भी रहेगी सक्रिय।
  • ’सभी जिलों में परीक्षार्थी उपस्थिति पंजिका पर क्रमांकित कापियों का कोड भी डालेंगे।
  • ’जिन केंद्रों पर छात्रएं अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगी वहां पर दूसरे कालेज का केंद्र व्यवस्थापक।
  • ’परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद होने या न चलने पर केंद्र व्यवस्थापक व अफसरों पर कार्रवाई।
  • ’अति संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय रहेगा, सचल दल के साथ पुलिस बल मौजूद होगा।
  • ’परीक्षार्थियों से अभद्रता नहीं होगी, नकल होने पर कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई होगी।
  • ’नकल होने पर जिलाधिकारी, डीआइओएस व जेडी सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे।
परीक्षा तैयारी एक नजर में
  • हाईस्कूल परीक्षार्थी 27,81,654
  • बालक 15,53,198
  • बालिकाएं 12,28,456
  • इंटर के परीक्षार्थी 24,11,035
  • बालक 13,24,200
  • बालिकाएं 10,86,835
कुल परीक्षा केंद्र 8,373

आम लोग कर सकते हैं इनका इस्तेमाल

जन सामान्य की सुविधा के लिए ई-मेल वाट्सअप, ट्विटर, फेसबुक, हेल्प लाइन व फैक्स नंबर जारी किए गए हैं
  • ई-मेल - 4स्रङ्गं1ीि7ें2022¬ें्र’.ङ्घे
  • फेसबुक- 4स्रङ्गं1 िए7ें
  • वाट्सअप-8840850347
  • ट्विटर- 4स्रङ्गं1 िी7ें2022
  • हेल्पलाइन नंबर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312
  • लखनऊ- 18001806607, 18001806608
  • फैक्स नबर- 0522 2237607

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close