यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का आज से मूल्यांकन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का आज से मूल्यांकन

प्रयागराज: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से शुरू करेगा। प्रदेश भर में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 271 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब ढाई करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से होगा। मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। मूल्यांकन में करीब सवा लाख परीक्षक लगाए गए हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बलिया में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र आउट होने पर यह परीक्षा 24 जिलों में 13 अप्रैल को आयोजित कराए जाने के साथ संपन्न हुई थी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 47,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस तरह 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 27,81,654 परीक्षार्थी में से 25,25,007 उपस्थित और 2,56,647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 22,50,742 परीक्षार्थी उपस्थित और 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अपर सचिव विनय कुमार गिल के मुताबिक क्षेत्र के 23 जिलों में 75 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिलों के डीआईओएस और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को मूल्यांकन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close