छह पुलिस अधीक्षकों सहित 11 आइपीएस अफसरों के तबादले - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

छह पुलिस अधीक्षकों सहित 11 आइपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ : प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। सरकार पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के कार्यस्थल में लगातार बदलाव कर रही है। गृह विभाग ने रविवार को छह पुलिस अधीक्षकों सहित 11 आइपीएस अफसरों का तबादला किया है। सभी को जल्द कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी अनिल कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग के पद पर भेजा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी, बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह अब अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी का पद संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी अब पुलिस अधीक्षक रायबरेली होंगे। पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के पद पर तैनाती मिली है। पुलिस अधीक्षक कार्मिक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ तेज स्वरूप सिंह को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर बनाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया श्रीपति मिश्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय के पद पर तैनाती मिली है। पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्षक संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में प्रतीक्षारत किया गया है । पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित को इसी पद पर मैनपुरी भेजा गया है। गृह विभाग ने इन सभी अधिकारियों को शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण करने का भी निर्देश दिया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close