UP Board Exam Calendar 2022-23: यूपी बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी, 9वीं व 10वीं की परीक्षा में अब ओएमआर शीट भी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

UP Board Exam Calendar 2022-23: यूपी बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी, 9वीं व 10वीं की परीक्षा में अब ओएमआर शीट भी

UP Board Exam Calendar 2022-23 :- उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से संबद्ध माध्यमिक कालेजों में इसी सत्र से कक्षा 9 और 10 की लिखित परीक्षा नए प्रारूप पर कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों के दो खंड होंगे। पहले खंड में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरे खंड में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, जिनका जवाब उत्तर पुस्तिका पर लिखना होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए पहली बार इसी सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसमें तीन बार बहुविकल्पीय व दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में करियर काउंसिलिंग कराई जाएंगी।

विद्यालयों में सतत विकास का लक्ष्य प्राप्त करने और छात्रों के ड्राप आउट दर को कम करके शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर 'स्कूल चलो अभियान-माध्यमिक शिक्षा' का शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में अपने स्वर्णिम इतिहास की जानकारी व राष्ट्रीय मूल्यों का अधिक विकास करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालयों में विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे।

मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए हर विद्यालय में शक्ति मंच का गठन किया जाएगा और यूनिवर्सिटी रेडी कार्यक्रम के तहत अध्ययन के लिए छात्रों को भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराने और प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेष सत्रों का आयोजन कराएंगे। वहीं डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी विद्यालयों की अपनी वेबसाइट व पंजीकृत विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी होगी। एकेडमिक कैलेंडर को वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक स्कूलों में ये कार्य भी होंगे
  • विद्यार्थियों हर दिन किसी नैतिक/प्रासंगिक विषय जैसे जीवन में मूल्यों का महत्व व मूल्यपरक शिक्षा, राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा, पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
  • हर पखवारे में एक दिन विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर, बैंक के अधिकारी आदि को संबोधन के लिए आमंत्रित किया जायगा।
  • इस सत्र में 'हैंड्स आन एक्टीविटीज' व एक्सपीरिएंशयल लर्निंग विधा को गणित व विज्ञान विषय में लागू करने के लिए सप्ताह में दो वादन निर्धारित किए जाएंगे।
  • लाइब्रेरी के उपयोग के लिए हर सप्ताह में एक वादन निर्धारित होगा। पाठ्य पुस्तकें दीक्षा पोर्टल पर ई-बुक्स के रूप में, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर लिंक के रूप में उपलब्ध रहेंगी।
  • आइसीटी व डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक विभिन्न विषयों पर वेबिनार्स व गूगलमीट या वाट्सएप के माध्यम से प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षित करेंगे।
  • प्रशिक्षित प्रधानाचार्य अपनी संस्था के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। छात्र-छात्राओं की विविध रुचियों व क्षमताओं को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय बंद होने के बाद समर कैंप/समर क्लासेज चलायी जाएंगी।
कक्षा 9 व 11 के लिए ये तारीखें अहम
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों की मासिक परीक्षा जुलाई, नवंबर के अंतिम सप्ताह व फरवरी के प्रथम सप्ताह में होंगी।
  • वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त व नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएंगी।
  • अर्धवार्षिक की प्रयोगात्मक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में व अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर माह के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में होंगी।
  • अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक नवंबर माह के प्रथम सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
  • कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं व उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य 16 से 28 फरवरी तक होगा।
  • सभी कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का पाठ्यक्रम 20 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए ये तारीखें अहम
  1. कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगी।
  2. कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं एक से 15 फरवरी तक कराई जाएंगी।
  3. कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 28 फरवरी तक होगा।
  4. बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी तक होगी।
  5. बोर्ड परीक्षाएं मार्च, 2023 में कराई जाएंगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close