Breaking

Primary Ka Master | Education News | Employment News latter

Blog Search

नैक सलाहकार शिक्षकों के मूल्यांकन प्रक्रिया बताएं | NAAC advisors explain the evaluation process of teachers

लखनऊ। NAAC advisors explain the evaluation process of teachers
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय और पुनर्वास विश्वविद्यालय पहली बार नैक मूल्यांकन करवाने जा रहे हैं। जिसको लेकर दोनो ही विश्वविद्यालयों में तैयारियां जारी हैं। नैक की एक टीम रविवार को ही लखनऊ आ गई है। ये टीम भाषा विश्वविद्यालय और पुनर्वास विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद करेंगी और नैक मूल्यांकन सम्बधी जिज्ञासाओं पर चर्चा करेगी। इसी को देखते को सोमवार को भाषा विश्वविद्यालय में नैक हैण्ड होल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नैक बंग्लेरु कार्यालय से सलाहकार डा. देवेन्द्र कावड़े एवं सहायक सलाहकार डा. रूचि त्रिपाठी शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे। भाषा विश्वविद्यालय के नैक संयोजक प्रो. सौबान सईद ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में डा. कावड़े एक्रीडेशन एवं असेसमेंट की प्रक्रिया के विषय में बताएंगे। वहीं डॉ रूचि त्रिपाठी नैक के डेटा वेलिडेशन एवं वेरिफिकेशन (डीवीवी) प्रक्रिया की जानकारी देंगी। दूसरे सत्र मे प्रश्न उत्तर के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक की नैक संबंधित जिज्ञासाओं के जवाब दिए जाएंगे। मंगलवार को यही कार्यशाला में पुनर्वास विश्वविद्यालय में होगी

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close