टीजीटी : हिंदी और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा हैं पद, देखें टीजीटी-पीजीटी के पदों की विषयवार संख्या | TGT: Hindi and English have the highest number of posts, see subject wise number of posts of TGT-PGT - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

टीजीटी : हिंदी और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा हैं पद, देखें टीजीटी-पीजीटी के पदों की विषयवार संख्या | TGT: Hindi and English have the highest number of posts, see subject wise number of posts of TGT-PGT

TGT: Hindi and English have the highest number of posts, see subject wise number of posts of TGT-PGT नई भर्ती में टीजीटी के तहत बालक वर्ग में 3213 और बालिका वर्ग में 326 जबकि पीजीटी के तहत बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: 549 व 75 पद हैं। टीजीटी के 15 विषयों में दोनों वर्गों को जोड़कर सर्वाधिक पद हिन्दी व अंग्रेजी विषयों में हैं। इसके बाद विज्ञान में 540 और गणित में 533 शिक्षकों का चयन होगा। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिन्दी विषय के हैं।

टीजीटी में पदों की संख्या :अंग्रेजी 557,हिन्दी 557,विज्ञान 540,गणित 533,सामाजिक विज्ञान 383,संस्कृत 291,गृह विज्ञान 179,शारीरिक शिक्षा 170,कला 148,वाणिज्य 38,संगीत गायन 23,कृषि 47,जीव विज्ञान 50,उर्दू 13,संगीत वादन 10 पद हैं।

अभ्यर्थियों का बढ़ा इंतजार: प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के रिक्त 1918 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ गया है। चयन बोर्ड को पूर्व में 465 और दिसंबर में 1453 रिक्त पदों का अधियाचन मिला था। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। लेकिन हरी झंडी नहीं मिलने के कारण इसके लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं।

पीजीटी में कुल पद

हिन्दी 85,नागरिक शास्त्रत्त् 35,भौतिक विज्ञान 40,रसायन विज्ञान 39,जीव विज्ञान 50,भूगोल 52,गणित 22,अंग्रेजी 76,समाजशास्त्रत्त् 24,,इतिहास 21,,शिक्षाशास्त्रत्त् 10,मनोविज्ञान 12,कला 14,वाणिज्य 14,गृह विज्ञान 6 पद हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close