महानिदेशक महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी BEO व शिक्षकों को दिए यह अतिमहत्वपूर्ण निर्देश व अल्टीमेटम, इस प्रकार करें यह काम - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

महानिदेशक महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी BEO व शिक्षकों को दिए यह अतिमहत्वपूर्ण निर्देश व अल्टीमेटम, इस प्रकार करें यह काम

🛑*अतिमहत्वपूर्ण*

*आज महानिदेशक महोदय द्वारा ली गयी समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए है कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी DBT हेतु आधार प्रमाणीकरण में बच्चे pending में नही दिखना चाहिए । जिस बच्चो का आधार नही बना है , संबंधित विद्यालय के शिक्षक अनिवार्य रूप से 2 दिवस के अंदर DBT एप्प के माध्यम से Not Available में इंगित करे* ।
अन्यथा की दशा में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के स्टाफ उत्तरदायी होंगे । कार्य 2 दिवस में पूर्ण किया जाना है.

*इस प्रकार करें....*


सर्वप्रथम डीबीटी एप का *26 वां वर्जन अपडेट करना है* तत्पश्चात डीबीटी वाले बॉक्स में जाना है डीबीटी बॉक्स में जाकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है जिसमें कक्षा वार बच्चों की संख्या प्रदर्शित हो रही है उसके बाद प्रमाणित छात्रों का जो बॉक्स बना है उसके जस्ट ऊपर सिंगल बॉक्स में क्लिक करना है जहां पर शेष रह गए बच्चे प्रदर्शित हो रहे होंगे Iउसके बाद जितने बच्चे आपके यहां अभी प्रमाणित नहीं है उनके आगे विवरण भरें लिखकर आ रहा होगा विवरण भरे पर क्लिक करना है उसके बाद छात्र या छात्रा का पूरा डिटेल खुल जाएगा छात्र का आधार बना है में दो ऑप्शन बनकर आएगा हां और नहीं । नहीं पर टिक करना है उसके बाद छात्र का नाम भर देना है उसकी डेट ऑफ बर्थ भर देनी है । इसके पश्चात *कारण यदि छात्र या छात्रा का आधार नहीं बना है* में दो ऑप्शन आएगा --एक आएगा आधार बनने की प्रक्रिया में है जैसे ही आप आधार बनने की प्रक्रिया में है टिक करेंगे उसके बाद आपको इनरोलमेंट आईडी भरनी होगी ----दूसरा विकल्प है आधार नहीं बना हैI आधार नहीं बना पर आप Click करेंगे तो आपको आगे कुछ भी नहीं भरना है सिर्फ गांव का नाम और पिन कोड भरकर बच्चे को प्रमाणित कर देंI

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close