एक क्लिक पर सामने होगा विद्यालयों का विवरण - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

एक क्लिक पर सामने होगा विद्यालयों का विवरण

मऊ जिले के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध विद्यालयों तथा मदरसा का पूर्ण विवरण एक क्लिक में सामने होगा।

स्कूल में कमरों की संख्या से लेकर शिक्षकों, छात्रों के बारे में सभी जानकारी एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली (यू-डायस) पर मिलेगी। इस बार पूरा विवरण नए सिरे से भरा जाएगा। विद्यार्थियों को डिजिटल डायरी तैयार कराने के लिए अधिकारियों ने स्कूलवार विवरण भराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कुल 2854 विद्यालय हैं। प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक में पाँच लाख छात्र अध्ययनरत है। यू-डायस प्लस प्रथम बार पूर्ण रूप से विवरण रहित कर दिया गया है। वर्तमान सत्र में प्रत्येक छात्र का ऑनलाईन विवरण भरा जाएगा।

चार चरणों में विद्यालयों पर उपलब्ध संसाधन, शिक्षकों व छात्रों का विवरण अपलोड करना है। प्रथम चरण में स्कूलों का प्राथमिक विवरण व व्यवहारिक शिक्षा से संबंधित विवरण अपलोड करना है। द्वितीय चरण में भौतिक सुविधाओं के बारे में डाटा भरा जाएगा तृतीय चरण में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का डाटा भरा जाएगा। चतुर्थ तथा अंतिम चरण में छात्रों का विवरण भरना है। प्रथम चरण की कार्यवाही 26 नवंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना है।

इसी तरह अगल-अलग चरण के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली के प्रभारी सुधांशु सिंह के मार्गदर्शन में विवरण अपलोड किया जाएगा। विवरण अपलोड करने में संकुल शिक्षक, ब्लॉक के कंप्यूटर आपरेटर, प्रधानाध्यापको की मदद करेंगे।

इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह का कहना कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित तिथि में विवरण अपलोड करने का निर्देश दें दिया गया है। समीक्षा में लापरवाही मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close