स्कूल में गिरा बिजली का तार, करंट से छात्र की मौत - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

स्कूल में गिरा बिजली का तार, करंट से छात्र की मौत

सूरतगंज (बाराबंकी) । स्कूल परिसर में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर बृहस्पतिवार सुबह कक्षा छह के छात्र की मौत हो गई। आक्रोशित अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही से हादसा हुआ।

कस्बा सूरतंगज के जागृति इंटर कॉलेज की इमारत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। यह कॉलेज के पास ही रखे एक ट्रांसफार्मर से जुड़ी है। ट्रांसफार्मर से एक लो टेंशन (एलटी) लाइन कॉलेज के बगल से गुजरी है। बृहस्पतिवार सुबह कॉलेज में प्रार्थना सभा हो रही थी। तभी देरी से स्कूल पहुंचा कस्बे के राजकुमार का बेटा पवन (11) कॉलेज की बाउंड्री के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान एलटी लाइन का तार टूटकर बाउंड्री पर गिरा।

पवन इसकी चपेट में आ गया। यह देख शिक्षक किसी तरह उसे गंभीर हालत में सूरतगंज सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद्र ओझा ने बताया कि कॉलेज के बगल से तार हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को लिखा, लेकिन विभाग ने कॉलेज से पांच लाख रुपये स्टीमेट के नाम पर मांगे।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close