किसी केंद्र का स्ट्रांग रूम तो कहीं दरवाजा बदलने का आदेश - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

किसी केंद्र का स्ट्रांग रूम तो कहीं दरवाजा बदलने का आदेश

प्रयागराज, यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों को लेकर शासन ने सख्ती की है। महानिदेशक विजय किरन आनंद और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण किया।
डीआईओएस ने जिले के दस केंद्रों का निरीक्षण किया। श्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज खानपुर बाजार मेजा में स्ट्रांग रूम के कैमरे का वॉयस रिकॉर्डर खराब था और स्ट्रांग रूम का दरवाजा भी कमजोर था। जिस पर वॉयस रिकॉर्डर और दरवाजा दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। बिहारीलाल एकेडमी इंटर कॉलेज गंगेपुर मेजा में जिस कमरे को स्ट्रांग रूम बनाया गया था वह अपटूडेट नहीं था। डीआईओएस ने स्ट्रांग रूम बदलने के निर्देश दिए

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close