टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल

टीचर की दोनों किडनी खराब, डॉक्‍टर बोले- अब चंद दिनों के मेहमान, फिर भी छात्रों को रोज पढ़ाने आते हैं स्‍कूल

जिस इंसान की दोनों किडनी खराब हो गई हो और महानगरों के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए हों तो सोचिये उस इंसान की क्या हालत होगी.

कहते हैं न कि जब दवा काम न आए तब दुआ काम करती है. कुछ ऐसा ही मामला मध्‍य प्रदेश के डिंडोरी में सामने आया है. जिले के मेहदवानी मॉडल स्कूल के हिंदी टीचर संजय कुमार की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैमेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक संजय कुमार चंद दिनों के ही मेहमान हैं.

अपने चहेते टीचर की बीमारी की जानकारी लगते ही स्कूली छात्र-छात्राएं बेहद भावुक और मायूस हैं. इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. वे अपने हिंदी टीचर के स्वास्थ में बेहतरी के लिए रोज स्कूल में प्रार्थना करते हैं. उन्हें यकीन है कि एकदिन उनके टीचर बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे.

टीचर संजय कुमार ने बताया कि नवम्बर महीने में पहली बार जब उनकी तबीयत खराब हुई थी तब वह स्थानीय सरकारी अस्पताल में गए थे. डॉक्टर की सलाह पर वह चेकअप कराने जबलपुर और नागपुर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों किडनी खराब होने की बात कही और अपने हाथ खड़े कर लिए.

सोशल मीडिया में चंडीगढ़ में आयुर्वेदिक उपचार की जानकारी मिली, जहां से संजय कुमार अपना इलाज करवा रहे हैं. एक तरफ टीचर संजय सिंह उपचार के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे तो वहीं स्कूल में छात्रों ने उनके लिये प्रार्थना करना शुरू कर दिया था. 
स्कूल प्रिंसिपल का कहना है की उन्होंने हिंदी टीचर संजय कुमार को आराम करने के लिए अवकाश की अनुमति दे रखी है, लेकिन बीमार और कमजोर होने के बाद भी वह रोज स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं. छात्रों के प्रति उनके इस समर्पण भाव की हर कोई चर्चा करता है. जब उनके गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला छात्रों के साथ उनके अभ‍िभावक भी मायूस हो गए. लेकिन, छात्रों को विश्‍वास है कि उनकी प्रार्थना जरूर असर दिखाएगी.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close