एच3एन2 वायरस से बचाव के लिए 17 अप्रैल से चलेगा अभियान - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

एच3एन2 वायरस से बचाव के लिए 17 अप्रैल से चलेगा अभियान

लखनऊ। प्रदेश में बढ़ रहे संचारी रोग, दिमागी बुखार और एच 3 एन2 वायरस से बचाव के लिए सभी नगर निकायों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा। नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में सभी नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों के अलावा जलकल विभाग के महाप्रबंधकों को दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। अभियान के दौरान मच्छर जनित स्थितियां पैदा करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया है।
वहीं एच 3 एन2 इंफ्लुएंजा से बचाव के लिए सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीमों (आरआरटी) का गठन किया जा रहा है। आरआरटी में एक- एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, फिजिशियन, एपीडेमियोलाजिस्ट, पैथोलाजिस्ट, लैब टेक्नीशियन व माइक्राबायोलाजिस्ट शामिल किया गया है। जिलों में मिलने वाले रोगियों की निगरानी इसी आरआरटी के माध्यम से की जाएगी। मरीजों के उपचार में लगे डाक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों व लैब में तैनात स्टाफ के अलावा गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोगियों, बुजुर्गों व छह महीने से लेकर आठ वर्ष तक की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की भी तैयारी चल रही है। सबसे पहले वैक्सीन इन्हें ही लगाई जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close