बेसिक शिक्षा के 40 शिक्षकों का 17140 वेतनमान निरस्त, जानें क्या है मामला - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक शिक्षा के 40 शिक्षकों का 17140 वेतनमान निरस्त, जानें क्या है मामला

मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 40 शिक्षकों को विभाग ने बड़ा झटका दिया है। तीन और चार वर्ष से उन्हें मिल रहे 17140 वेतनमान को बीएसए ने कोर्ट के आदेश के बाद निरस्त कर दिया है। इन शिक्षकों को प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपये का नुकसान होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सात शिक्षकों को दो जनवरी 2019 को पदोन्नति वेतनमान के रूप में 17140 वेतनमान का लाभ दिया गया था। जबकि 33 शिक्षकों को 18 जनवरी 2020 को पदोन्नति वेतनमान के रूप में 17140 वेतनमान का लाभ दिया गया था। इस प्रक्रिया में छूटे हुए कुछ अभ्यर्थियों ने 17140 वेतनमान का लाभ लेने के लिए कोर्ट में अपील की थी। वित्त नियंत्रक और वित्त एवं लेखाधिकारी ने पूर्व में दो जनवरी 2019 को सात और 18 जनवरी 2020 को 33 शिक्षकों को दिए गए 17140 वेतनमान को शिक्षकों की पदोन्नति के अनुरूप नहीं माना। बीएसए दीपिका गुप्ता ने कोर्ट के आदेश के क्रम में दो जनवरी 2019 और 18 जनवरी 2020 के 17140 के तत्कालीन बीएसए के आदेश को निरस्त कर दिया है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने इस संबंध में संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों और लेखा विभाग को पत्र भेजकर जानकारी दी है। संवाद

दिए गए वेतन की होगी रिकवरी

बीएसए दीपिका गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर पूर्व में दिए गए अधिक वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। सात शिक्षकों को एरियर की धनराशि भी मिल चुकी है। बीएसए ने बताया कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद संबंधितों से 17140 के लाभ के तहत मिलने वाले अतिरिक्त वेतन की रिकवरी भी उनके वेतन से की जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close