ब्लॉक के सभी विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं बीईओ - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

ब्लॉक के सभी विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं बीईओ

सेमरियावां । ब्लॉक सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक और एआरपी की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने 30 बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी विद्यालय स्वच्छ और सुंदर दिखें, इसके लिए कंपोजिट ग्रांट का समय से उपभोग करें। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाएं। प्रत्येक विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करें। सभी विद्यालयों में हमारे अध्यापक बोर्ड को जरूर लगाया जाए।

यू डायस प्लस का अपडेशन कार्य तीन फेज में हो रहा है। बच्चों का विवरण ऑनलाइन अवश्य भरें। बैठक में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, वार्षिक परीक्षा की तैयारी,बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, मो. आजम, शोएब अख्तर, विनोद यादव, मनोज कुमार अनिल, राम निवास, फूल चंद, असरारुल हक, मो इरफान, रवि चंद, विनोद चंद, राजीव उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण, धर्मराज, कमाल अहमद, अंजली, रजिया खातून और हिमांशु पांडेय आदि मौजूद थे।

एमडीएम, एसएमसी मासिक बैठक, दीक्षा एप, समर्थ एप, निपुण लक्ष्य एप, डीबीटी आदि बिंदुओं की समीक्षा की ई।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close