रामनगरी में नो इंट्री से 'गुरुजी' की बढ़ेगी परेशानी, बेसिक विभाग के सौ से अधिक शिक्षक अयोध्या से करते हैं अप-डाउन - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

रामनगरी में नो इंट्री से 'गुरुजी' की बढ़ेगी परेशानी, बेसिक विभाग के सौ से अधिक शिक्षक अयोध्या से करते हैं अप-डाउन

छावनी (बस्ती) । श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चल रही विशेष तैयारी का असर फोरलेन के आवागमन पर भी पड़ रहा है। भारी वाहनों का आवागमन बस्ती से अयोध्या के लिए रोका जा चुका है। 19 जनवरी से सभी वाहनों को रोकने की तैयारी है। फोरलेन पर यातायात प्रतिबंधित होने की दशा में बेसिक विभाग के शिक्षकों की परेशानी बढ़ सकती है। कारण बस्ती जिले के परसरामपुर, विक्रमजोत व अन्य कुछ ब्लॉकों में पढ़ाने वाले 100 से अधिक शिक्षकों ने अयोध्या शहर में न घर बनवा रखा है और प्रतिदिन अप- डाउन करते हैं। आवागमन ठप होने पर 22 जनवरी के पूर्व स्कूल खुले रहने की दशा में इनका यहां पहुंचना मुश्किल हो सकता है।


अयोध्या से बस्ती में पढ़ाने के लिए रोज आने वाले शिक्षकों का कहना है कि विभाग स्तर से कोई आईडी कार्ड जारी नहीं किया है, जिससे बेसिक शिक्षक अपनी पहचान प्रमाणित कर सकें। ऐसे में अगर परिचय उपलब्ध कराने के साथ आने जाने में छूट देने की सुविधा मिलनी चाहिए। विक्रमजोत ब्लॉक में कार्यरत अध्यापक देवेन्द्र सिंह, मुक्ता पांडेय, नीतू सिंह, सौम्या गोस्वामी, सरोज, विश्वदीपक मिश्र समेत 100 से अधिक शिक्षक अयोध्या जिले से प्रतिदिन शिक्षण कार्य करने बस्ती जिले में आते है। प्राथमिक शिक्षक संघ के विक्रमजोत ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह का कहना है कि अयोध्या- बस्ती प्रशासन स्तर से आवागमन रोके जाने पर शिक्षक अपने तैनाती वाले विद्यालय पर पढ़ाने कैसे जाएंगे। शिक्षकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है की उनकी समस्या को संज्ञान में लिया जाए।

इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने कहा की मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close