👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परीक्षा में न बैठने देने पर छात्रा ने जान दी

परीक्षा में न बैठने देने पर छात्रा ने जान दी
बांदा। शहर कोतवाली के जैरैली कोठी मोहल्ला में बुधवार रात 12वीं की छात्रा ने तिमाही परीक्षा में नहीं बैठने देने पर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के परिजनों ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक छात्रा पर कोचिंग पढ़ने के लिए दबाव डाल रहा था।



जैरैली कोठी के कुंवर सिंह की 17 साल की बेटी सुमत देवी आदर्श शिक्षा निकेतन में 12वीं की छात्रा थी। स्कूल में तिमाही परीक्षा चल रही है। बुधवार को अंग्रेजी का पेपर था। सुमत स्कूल गई पर उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इस पर वह रोते हुए घर लौट आई और मां सुमन को बताया कि एक शिक्षक ने अभद्रता कर स्कूल से भगा दिया है।

इस पर मां सुमन, सुमत को लेकर विद्यालय गई, वहां शिक्षक ने उनसे भी अभद्रता की और बेटी का नाम काटने की धमकी दी। इससे आहत होकर सुमत ने दिनभर खाना नहीं खाया। देर रात सुमत ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा खुदकुशी कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,