👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सहायक आचार्य परीक्षा नकल विहीन कराएं : मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि सहायक आचार्य परीक्षा नकलविहीन , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करायी जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को दो पालियों में प्रस्तावित है। आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर एवं वाराणसी समेत कुल 6 मण्डलों में 52 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व करा ली जाए। एक एडीएम को नोडल अधिकारी तथा जनपदीय पुलिस प्रमुख के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी (सुरक्षा) नामित करें।

किया जाए। गोपनीय सामग्री के भंडारण के लिए कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपदीय समन्वयी पर्यवेक्षक की तैनाती की जाए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी रखने के लिए मुख्यालय एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाये। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के लिए समुचित सशस्त्र पुलिस बल एवं शांति व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। केंद्र अधीक्षक सहित परीक्षा से संबंधित सभी स्टाफ की विधिवत ब्रीफिंग परीक्षा से पूर्व करा दी जाए।

बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया जा चुके हैं। आयोग स्तर पर प्रेक्षकों, समन्वयी प्रेक्षकों व केंद्रवार तैनात पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। गोपनीय सामग्री आज शाम तक 100 प्रतिशत पहुंच जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा रहा है।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,